आमतौर पर लोगों को लगता है कि ट्रेन की पटरियां लोहे से बनाई जाती हैं
Image Source : Freepikअगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो समझ लीजिए कि आपके पास गलत जानकारी है
Image Source : Freepikदरअसल, रेल की पटरियां लोहे से बिल्कुल नहीं बनी होतीं
Image Source : Freepikआपने देखा होगा कि घर में पड़ा लोहे का सामान जंग लगकर कबाड़ हो जाता है
Image Source : Freepikलेकिन रेल की पटरियां बारिश, धूप, सर्दी और गर्मी में खुले आसमान के नीचे पड़े रहने के बाद भी जंग नहीं खातीं
Image Source : Freepikये पटरियां सालों-साल चलती हैं और इनकी मजबूती में भी कोई कमी नहीं आती, ऐसा क्यों ये हम बताते हैं आपको
Image Source : Freepikरेल की पटरियां लोहे से नहीं बल्कि खास किस्म के स्टील से बनाई जाती हैं, जिसे मैगनीज स्टील कहते हैं
Image Source : Freepikजिन्हें स्टील और मेंगलॉय को मिलाकर बनाया जाता है, इसे हाई कार्बन स्टील भी कहते हैं
Image Source : Freepikजिसमें 12 फीसदी मैगनीज और 0.8 फीसदी कार्बन का मिश्रण होता है और इसी मिश्रण को मैगनीज स्टील कहा जाता है
Image Source : FreepikNext : घर में लगे मिरर का रंग क्या होता है? नहीं जानते होंगे आप