World of Statistics ने अलग-अलग देशों के लोगों की औसत IQ के आंकड़े जारी किए हैं।
Image Source : Social Media इस आंकड़े के मुताबिक, टॉप 10 में जर्मनी, चीन, ताइवान, सिंगापुर और जापान जैसे देश शामिल हैं।
Image Source : Social Media 10वें नंबर पर जर्मनी है, जहां लोगों की औसत IQ 100.7 है।
Image Source : Social Media 9वें स्थान पर लिकटेंस्टाइन है, इस देश के लोगों की औसत IQ 101.1 है।
Image Source : Social Media 8वें नंबर पर फिनलैंड है, जहां लोगों की औसत IQ 101.2 है।
Image Source : Social Media लिस्ट में 7वां नंबर बेलारूस का है, जहां लोगों की औसत IQ 101.6 है।
Image Source : Social Media 6ठवें स्थान पर साउथ कोरिया है, इस देश के लोगों की औसत आयु 102.3 है।
Image Source : Social Media पांचवे नंबर पर चीन है, चीनी लोगों की औसत IQ 104.1 है।
Image Source : Social Media चौथे नंबर पर हांगकांग है, जहां पर लोगों की औसत IQ 105.34 है।
Image Source : Social Media तीसरे नंबर पर सिंगापुर है, यहां के लोगों की औसत IQ 105.34 है।
Image Source : Social Media दूसरे नंबर पर ताइवान है, जहां लोगों की औसत IQ 106.47 है।
Image Source : Social Media टॉप पर जापान है, सबसे ज्यादा IQ इस देश के लोगों की है, वह 106.48 है।
Image Source : Social Media भारत इस लिस्ट में 143वें नंबर पर है, जहां लोगों की औसत IQ 76.2 है।
Image Source : Social Media हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 120वें स्थान पर है, यहां लोगों की औसत IQ 80 है।
Image Source : Social Media Next : लाफिंग बुद्धा कौन थे और क्यों हमेशा हंसते ही दिखते हैं