सबसे ज्यादा IQ इन देशों के लोगों की है, जानिए किस नंबर पर हैं भारतीय

सबसे ज्यादा IQ इन देशों के लोगों की है, जानिए किस नंबर पर हैं भारतीय

Image Source : Social Media

World of Statistics ने अलग-अलग देशों के लोगों की औसत IQ के आंकड़े जारी किए हैं।

Image Source : Social Media

इस आंकड़े के मुताबिक, टॉप 10 में जर्मनी, चीन, ताइवान, सिंगापुर और जापान जैसे देश शामिल हैं।

Image Source : Social Media

10वें नंबर पर जर्मनी है, जहां लोगों की औसत IQ 100.7 है।

Image Source : Social Media

9वें स्थान पर लिकटेंस्टाइन है, इस देश के लोगों की औसत IQ 101.1 है।

Image Source : Social Media

8वें नंबर पर फिनलैंड है, जहां लोगों की औसत IQ 101.2 है।

Image Source : Social Media

लिस्ट में 7वां नंबर बेलारूस का है, जहां लोगों की औसत IQ 101.6 है।

Image Source : Social Media

6ठवें स्थान पर साउथ कोरिया है, इस देश के लोगों की औसत आयु 102.3 है।

Image Source : Social Media

पांचवे नंबर पर चीन है, चीनी लोगों की औसत IQ 104.1 है।

Image Source : Social Media

चौथे नंबर पर हांगकांग है, जहां पर लोगों की औसत IQ 105.34 है।

Image Source : Social Media

तीसरे नंबर पर सिंगापुर है, यहां के लोगों की औसत IQ 105.34 है।

Image Source : Social Media

दूसरे नंबर पर ताइवान है, जहां लोगों की औसत IQ 106.47 है।

Image Source : Social Media

टॉप पर जापान है, सबसे ज्यादा IQ इस देश के लोगों की है, वह 106.48 है।

Image Source : Social Media

भारत इस लिस्ट में 143वें नंबर पर है, जहां लोगों की औसत IQ 76.2 है।

Image Source : Social Media

हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 120वें स्थान पर है, यहां लोगों की औसत IQ 80 है।

Image Source : Social Media

Next : लाफिंग बुद्धा कौन थे और क्यों हमेशा हंसते ही दिखते हैं