पाकिस्तान में आर्थिक तंगी से लोग लगातार जूझ रहे हैं। जहां घर का राशन खरीदने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।
Image Source : Social Media पाकिस्तान की ऐसी हालत के बाद भी वहां पर सबसे अमीर इंसान कौन है क्या ये आपको पता है?
Image Source : Social Media अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको उस शख्स के बारे में बताते हैं और ये भी बताएंगे कि आखिर कितनी दौलत है उसके पास।
Image Source : Social Media पाकिस्तान के सबसे अमीर इंसान का नाम शाहिद खान है। ये लाहौर के रहने वाले हैं।
Image Source : Social Media फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 12.1 अबर डॉलर है।
Image Source : Social Media पहले ये पाकिस्तान से अमेरिका गए, जहां उन्होंने अरबों रुपए बनाएं। जब ये अमेरिका गए थे तब अपने साथ सिर्प 500 डॉलर लेकर गए थे।
Image Source : Social Media बाद में शाहिद खान पाकिस्तान वापस लौट आएं। इंजीनियर के रूप में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
Image Source : Social Media जिस कंपनी में वह नौकरी करते थे उस कंपनी को बाद में उन्होंने खरीद लिया।
Image Source : Social Media शाहिद खान की कंपनी ऑटो पार्ट्स बनाने का काम करती है। वन-पीस ट्रक बम्पर का डिजाइन उनकी सफलता का आधार था।
Image Source : Social Media शाहिद खान की कंपनी के अब दुनिया भर में 69 प्लांट हैं और 26,000 से ज्यादा कर्मचारी उनकी कंपनी में काम करते हैं।
Image Source : Social Media Next : ये हैं पाकिस्तान के 10 सबसे बड़े Youtubers