दिल्ली के लाल किले के बारे में तो आप खूब जानते होंगे।
Image Source : Flickrलेकिन क्या आपने कभी पाकिस्तान के लाल किला के बारे में सुना है?
Image Source : Pintrestभारत की तरह पाकिस्तान में भी लाल किला बनवाया गया था।
Image Source : Flickrइस किले को बनाने में 87 साल लग गए थे।
Image Source : Pintrestइसे मुजफ्फराबाद फोर्ट या रूट्टा किला भी कहा जाता है।
Image Source : Flickr1646 में यह किला बनकर तैयार हुआ था।
Image Source : Pintrestये किला बोम्बा रियासत के सुल्तान मुज़फ़्फ़र ख़ान के शासनकाल में बना था।
Image Source : Pintrestबाद में इस किले को 1846 में डोगरा वंश के महाराजा गुलाब सिंह ने फिर से बनवाया।
Image Source : Pintrestगुलाब सिंह की सेना ने 1926 तक किले पर राज किया।
Image Source : Pintrestफिर इसे छोड़कर चले गए, तब से यह किला विरान पड़ा हुआ है।
Image Source : Pintrestये किला नीलम नदी से घिरा हुआ है।
Image Source : WikipediaNext : योग दिवस के मौके पर करें Laughter Yoga, वायरल हो रही ये दिलचस्प Photos