बेंटले, पोर्श और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की मालिक है सिर्फ एक कंपनी, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

बेंटले, पोर्श और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की मालिक है सिर्फ एक कंपनी, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

Image Source : Pixabay

बेंटले और पोर्श जैसी कंपनियों की मालिक फॉक्सवैगन कंपनी है।

Image Source : Pixabay

हमें मालूम था कि आप ये नाम सुनकर हैरान जरूर होंगे।

Image Source : Pixabay

आइए आपको बताते हैं कि फॉक्सवैगन कंपनी किन-किन बड़ी गाड़ियों की मालिक है।

Image Source : Pixabay

लेम्बोर्गिनी- यह कार अपने लुक और स्पीड के लिए जानी जाती है। इस कार की पैरेंट कंपनी फॉक्सवैगन है।

Image Source : Pixabay

ऑडी- महंगी गाड़ियों का ख्याल आते ही इस गाड़ी का नाम सभी को याद आ जाता होगा। इसकी भी पैरेंट कंपनी फॉक्सवैगन है।

Image Source : Pixabay

बेंटले- 1998 से ही इस कार का स्वामित्व फॉक्सवैगन कंपनी के पास है।

Image Source : Pixabay

बुगाटी- शानदार दिखने वाली यह एक स्पोर्ट कार है। फॉक्सवैगन कंपनी ने 1998 में इसका अधिग्रहण कर लिया था।

Image Source : Pixabay

पोर्श- अपने शानदार डिजाइन और गोली जैसी रफ्तार के लिए दुनिया भर में मशहूर ये कार भी फॉक्सवैगन समूह का हिस्सा है।

Image Source : Pixabay

Next : इन 5 रेलवे स्टेशनों को सिर्फ महिलाएं चलाती हैं