नीम करोली बाबा की शक्तियों के बारे में तो आपने सुना ही होगा।
Image Source : Pintrestउनके चमत्कार के किस्से आप कई लोगों के मुंह से सुन भी चुके होंगे।
Image Source : Pintrestउनके चमत्कारों पर रिचर्ड एलपर्ट ‘मिरेकल ऑफ लव’ नाम की किताब भी लिखी है।
Image Source : Pintrestआज हम आपको उनके चमत्कारों के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
Image Source : Pintrestभंडारे में घी खत्म हो जाने पर नीम करोली बाबा ने अपने चमत्कार से नदी के पानी को घी में बदल दिया था।
Image Source : Pintrestटिकट न होने पर बाबा को ट्रेन से उतार दिया गया था, जिसके बाद ट्रेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई।
Image Source : Pintrestतकनीकी खामी की वजह से ट्रेन नहीं चल पा रही थी जिसके बाद नीम करोली बाबा से विनती कर ट्रेन को चालू करवाया गया।
Image Source : Pintrestएक बार बाबा फर्रुखाबाद की यात्रा पर थे। वहां पर लोग खारे पानी की समस्या को लेकर बाबा के पास पहुंचे।
Image Source : Pintrestबाबा ने अपने एक शिष्य से कहा जाओ इस कुंए में एक बोरा चीनी डाल दो पानी मीठा हो जाएगा।
Image Source : Pintrestबाबा के कहे अनुसार उनके शिष्य ने कुंएं में चीनी डाल दिया और उस कुंए का पानी पीने योग्य मीठा हो गया।
Image Source : Pintrestनीम करोली बाबा का ड्राइवर के गाड़ी की पेट्रोल खत्म हो गई थी। पास में कोई पेट्रोल पंप भी नहीं था।
Image Source : Pintrestबाबा ने उस ड्राइवर से कहा कि पेट्रोल की जगह पानी डाल दो गाड़ी चलने लगेगी। ड्राइवर ने वैसा ही किया और गाड़ी चल पड़ी।
Image Source : Pintrestइन सभी किस्सों की पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता। ये बातें सिर्फ लोगों की मान्यताओं के आधार पर लिखी गई हैं।
Image Source : PintrestNext : राजीव गांधी को कुर्सी से हटाना चाहते थे, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के अनसुने किस्से