किसी भी देश का झंडा उसकी आन, बान और शान होता है।
Image Source : Social Media कई ऐसे भी देश हैं जिनके झंडे काफी अलग है।
Image Source : Social Media जैसे भूटान के झंडे पर ड्रैगन बना हुआ है।
Image Source : Social Media वहीं, नेपाल का ध्वज दुनिया का एकमात्र नॉन क्वाड्रीलेटरल डिजाइन वाला झंडा है।
Image Source : Social Media सेशेल्स के झंडे में 5 कलर के तीरछे बैंड हैं।
Image Source : Social Media मोजाम्बिक के झंडे में AK-47 हथियार और कुदाल का चिन्ह है। जो सुरक्षा और कृषि का प्रतीक माना जाता है।
Image Source : Social Media बारबाडोस के झंडे पर ब्लू और गोल्डन कलर के पट्टी पर त्रिशूल का चिन्ह है।
Image Source : Social Media पलाऊ के झंडे पर नीले कलर के बेस पर पूर्णिमा का चांद बना हुआ है।
Image Source : Social Media पापुआ न्यू गिनी के लाल और काले झंडे पर स्वर्ग का पक्षी बना हुआ है।
Image Source : Social Media वानुअतु के झंडे पर सूअर का दांत और पेड़ की पत्तियां बनी हुई हैं।
Image Source : Social Media Next : इस देश के पुरुष हो रहे मेकअप के दीवाने, महिलाओं को भी पछाड़ा