इस दुनिया में कई रहस्यमयी जगहें हैं। कई जगहों पर आपको सुकून और शांति मिलेगी तो कई जगहें बहुत ही डरावनी होती हैं।
Image Source : Social Media कुछ ऐसी ही एक जगह है रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया प्रांत में, जहां अजीबोगरीब घटनाएं घटित होते रहती हैं।
Image Source : Social Media यह जगह एक जंगल है, जिसका नाम ‘होया बस्यू’ है। इस जंगल में अक्सर रहस्यमयी घटनाएं घटित होते रहती हैं।
Image Source : Social Media इसलिए इस जंगल को यहां के लोग 'रोमानिया या ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा ट्राएंगल' कहते हैं।
Image Source : Social Media यह जंगल क्लुज काउंटी में स्थित है, जो क्लुज-नेपोका शहर के पश्चिम में है और यह लगभग 700 एकड़ में फैला हुआ है।
Image Source : Social Media माना जाता है कि इस जंगल में जाने से लोगों की याददाश्त चली जाती है, इस जंगल में जाने वाले सैकड़ों लोग लापता हो चुके हैं।
Image Source : Social Media इस जंगल में उगे हुए पेड़ टेढ़े-मेढ़े दिखाई देते हैं, जो देखने में बहुत ही डरावने लगते हैं, लोगों का यह भी मानना है कि यहां पर UFO और भूत-प्रतों का वास है।
Image Source : Social Media एक बार तो इस जंगल में एक चरवाहा भी गायब हो गया, सबसे चौंका देने वाली बात तो यह थी कि उस चरवाहे के साथ 200 भेंड़ें भी गायब हो गईं थी।
Image Source : Social Media लोगों का यह भी कहना है कि इस जंगल में रहस्यमयी शक्तियों का वास है इसलिए लोग इस जंगल में पांव तक रखना नहीं चाहते।
Image Source : Social Media Next : सामने मौत, फिर भी नहीं है कोई खौफ, इन नजारों को देख कांप जाएगी आपकी रूह