भारत के अलग-अलग राज्यों में शादी को लेकर अलग-अलग परंपराएं होती हैं।
Image Source : Social Media ये परंपराएं वहां की मान्यताओं को लेकर बनाई गई होती हैं।
Image Source : Social Media मगर क्या आपने कभी सुना है कि भारत के किसी गांव में दो लड़कों की शादी कराई जाती है।
Image Source : Social Media राजस्थान के बड़ोदिया गांव में हर साल होली से ठीक पहले दो लड़कों की शादी कराई जाती है।
Image Source : Social Media इस गांव के लोग होली से ठीक पहले की रात को इस परंपरा का पालन करते हैं।
Image Source : Social Media इस परंपरा के तहत गांव के उन लड़कों को चुना जाता है जिन्होंने जनेऊ धारण नहीं किया होता है।
Image Source : Social Media एक लड़के को दूल्हा और दूसरे को दूल्हन बनाकर इनके 4 फेरे कराए जाते हैं।
Image Source : Social Media माना जाता है कि कई सालों तक यह गांव दो भागों में बंटा हुआ था।
Image Source : Social Media गांव को एक करने के लिए दोनों भागों के एक-एक लड़के की शादी कराई गई।
Image Source : Social Media इसके बाद से ही इस परंपरा के तहत हर साल दो लड़कों की शादी कराई जाती है।
Image Source : Social Media Next : भारत का वो इकलौता किसान जिसके पास थी खुद की ट्रेन