अब तक आपने यही सुना था कि फूल सुगंधित होते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं
Image Source : Social Media जिससे सुगंध नहीं भयंकर बद्बू आती है, इस फूल को दुनिया का सबसे बड़ा फूल माना जाता है
Image Source : Social Media इस फूल को कॉर्प्स फ्लॉवर यानी मुर्दों का फूल कहा जाता है क्योंकि इसमें से सड़ी हुई लाश की बदबू आती है
Image Source : Social Media यह फूल कुछ सालों में सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है, इस फूल को खिलता हुआ देखने वाले खुद को किस्मतवाला मानते हैं
Image Source : Social Media इस फूल के खिलने का कोई सीजन नहीं होता, यह 6-7 सालों में केवल एक बार खिलता है और ये सिर्फ एक से तीन दिन तक ही खिल पाता है
Image Source : Social Media यह फूल दुनिया के सबसे दुर्लभ फूलों में से एक है, यह डेढ़ मीटर चौड़ा और तीन मीटर से अधिक लंबा होता है
Image Source : Social Media इस फूल का साइंटिफिक नेम एमोर्फोफैलस टिटानम है, यह इंडोनेशिया के साथ-साथ सुमात्रा और मलेशिया में भी पाया जाता है
Image Source : Social Media यह फूल जब खिलता है तो आस-पास का तापमान बढ़ जाता है, इसके पास का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है
Image Source : Social Media Next : दुनिया के इन सात देशों में नहीं चलती है कोई भी ट्रेन