दिल्ली का खान मार्केट पूरे देश में मशहूर है। यहां शॉपिंग करने और लज़ीज़ खानों का लुत्फ उठाने की बात ही कुछ और है।
Image Source : Social Media तो चलिए आज आपको खान मार्केट के बारे में और भी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
Image Source : Social Media देश के बंटवारे के बाद खान मार्केट को भारत आए प्रवासियों ने बसाया था।
Image Source : Social Media खान मार्केट का नाम अब्दुल गफ्फार खान के भाई अब्दुल जब्बार ख़ान के नाम पर रखा गया है।
Image Source : Social Media विभाजन के वक्त जब सांप्रदायिक तनाव चरम पर था तब अब्दुल जब्बार लाखों हिंदुओं को पाकिस्तान से सुरक्षित भारत लाए थे।
Image Source : Social Media इस जगह को पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रों के शरणार्थियों के लिए बनाया गया था।
Image Source : Social Media पहले इस बाजार में 154 दुकानें और 74 फ्लैट थे। समय बीतने के बाद अब इन जगहों पर और भी रेस्टोरन्ट्स और दुकान बन गए हैं।
Image Source : Social Media पाकिस्तान से आए 74 परिवारों में से अब सिर्फ 3 परिवार ही इस फ्लैट में रहता है। बाकी पूरी जगह दुकानें खुल गई हैं।
Image Source : Social Media जब ये दुकानें बनीं थी तब इनका किराया मात्र 50 रुपए था लेकिन आज इन दुकानों का किराया 6 लाख प्रति माह है।
Image Source : Social Media Next : खुद को ज्यादा होशियार समझते हैं तो इस तस्वीर में छाते को ढूंढकर दिखाइए