

इंडियन रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है।
Image Source : PTIइसके पास 12,147 लोकोमोटिव, 74,003 यात्री कोच और 2,89,185 वैगन हैं।
Image Source : PTIसाथ ही रेलवे 8702 यात्री ट्रेनों के साथ प्रतिदिन कुल 13,523 ट्रेनें संचालित करती है।
Image Source : PTIइनके अलावा रेलवे के पास 300 रेलवे यार्ड, 2300 माल ढुलाई और 700 मरम्मत केंद्र भी हैं।
Image Source : PTIइसके बावजूद भी लंबी रूट की ट्रेनों में नहाने के लिए बॉथरूम की सुविधा नहीं होती है। जानतें हैं क्यों?
Image Source : PTIअगर आपको पता है तो ठीक अगर नहीं तो हम बताते हैं...
Image Source : PTIएक डिब्बे में करीब 4 छोटी-छोटी टंकियां होती है और हर एक में महज 450 से 685 लीटर पानी ही आ सकता है।
Image Source : PTIऐसे में अगर ट्रेनों में शॉवर की सुविधा दी जाने लगी तो पानी जल्द ही खत्म हो जाएगा और इसे पूरे रैक की जरूरत के लिए ट्रेन में अलग से पानी के वैगन को खींचना होगा, जो कि मुश्किल भरा काम है।
Image Source : WikipediaNext : सिर्फ गिरगिट ही नहीं, ये जीव भी बदल सकते हैं अपना रंग