आज तक आप देश और दुनिया में अलग-अलग जगहों पर घूमने गए होंगे।
Image Source : Social Media लेकिन क्या आप किसी ऐसे शहर में गए हैं जहां लोग 24 घंटे अपनी गाड़ियों को ऑन रखते हैं।
Image Source : Social Media बता दें कि रूस का याकुत्या शहर वो जगह है जहां आपको ऐसा देखने को मिल सकता है।
Image Source : Social Media दरअसल याकुत्या के पास स्थित ओमाइकॉन कस्बा में लोग अपनी गाड़ी को 24 घंटे ऑन रखते हैं।
Image Source : Social Media इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
Image Source : Social Media रूस का यह कस्बा दुनिया का सबसे ठंडा इलाका है जहां सर्दियों में तापमान -50 तक पहुंच जाता है।
Image Source : Social Media लोगों ने अगर अपनी गाड़ी बंद कर दी तो उन्हें फिर से चालू करने के लिए गर्मी शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा।
Image Source : Social Media आपको बता दें कि इस शहर में इतनी ठंड रहती है कि गर्मी में भी यहां -10 या उससे कम तापमान रहता है।
Image Source : Social Media रिपोर्ट की मानें तो साल 2013 में यहां तापमान -80 तक चला गया था।
Image Source : Social Media इस शहर में साल भर तापमान माइनस में ही बना रहता है।
Image Source : Social Media Next : भारत में पहली बार कब हुई थी परीक्षा और किसने कराई थी इसकी शुरूआत?