अगर आम फलों का राजा है, तो फिर रानी कौन है?

अगर आम फलों का राजा है, तो फिर रानी कौन है?

Image Source : Social Media

इस दुनिया में ना जाने कितने ही फल हैं जिसे लोग खाना पसंद करते हैं।

Image Source : Social Media

लेकिन जब फलों में सबसे श्रेष्ठ फल चुनने की बात आती है तो लोग आम (Mango) को ही चुनते हैं।

Image Source : Social Media

गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग आम के पकने का इंतजार करते हैं और पकने के बाद इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं।

Image Source : Social Media

मगर आपने कभी सोचा है कि फलो का राजा आम है तो फलों की रानी किस फल को कहते हैं।

Image Source : Social Media

आप की तरह ही हजारों लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता है।

Image Source : Social Media

आज हम आपको बताते हैं कि फलों के राजा आम की रानी कौन है।

Image Source : Social Media

'मैंगोस्टीन' (Mangosteen) को फलों की रानी कहते हैं।

Image Source : Social Media

यह फल मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है।

Image Source : Social Media

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि मैंगोस्टीन थाईलैंड का नेशनल फ्रूट है।

Image Source : Social Media

इस फल का वैज्ञानिक नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना (Garcinia Mangostana) है।

Image Source : Social Media

Next : रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के अलावा और क्या-क्या चल सकता है?