ट्रेन में आपने कभी ना कभी सफर तो जरूर किया होगा।
Image Source : Social Media भारत में 1853 में पहली बार ट्रेन की शुरूआत हुई थी।
Image Source : Social Media लेकिन 56 सालों तक ट्रेन में शौचालय की सुविधा नहीं थी।
Image Source : Social Media भारतीय रेल में पहली बार 1909 में शौचालय लगाया गया।
Image Source : Social Media इसका पूरा श्रेय अखिल चंद्र सेन नाम के एक यात्री को जाता है।
Image Source : Social Media दरअसल उन्होंने एक पत्र लिखकर साहिबगंज मंडल कार्यालय से इसकी शिकायत की थी।
Image Source : Freepik उन्होंने पत्र में बताया कि ट्रेन में शौचालय की सुविधा ना होने की वजह से उन्हें प्लेटफॉर्म पर शौच के लिए जाना पड़ा।
Image Source : Social Media अचानक ट्रेन के गार्ड ने सीटी बजा दी और उनकी गाड़ी छूट गई।
Image Source : Social Media ऐसा माना जाता है कि इसी पत्र के बाद रेलवे ने ट्रेनों में शौचालय बनवाने की शुरूआत की।
Image Source : Social Media Next : आखिर लोग क्यों मनाते हैं 'No Shave November', क्या आप जानते हैं इसके पीछे का कारण