एक हॉर्स में कितना हॉर्स पावर होता है?

एक हॉर्स में कितना हॉर्स पावर होता है?

Image Source : Freepik

हॉर्स मतलब घोड़ा होता है, ये बात तो आप सब जानते ही होंगे

Image Source : Freepik

घोड़े बहुत ताकतवर जानवर होते हैं, लंबी दूरी वे दौड़ते हुए तय कर लेते हैं

Image Source : Freepik

पहले जब यातायात के साधन के तौर पर मोटर गाड़ियां नहीं हुआ करतीं थी

Image Source : Freepik

तब घोड़ों से ही लोग एक देश से दूसरे देश तक की यात्रा करते थे

Image Source : Freepik

घोड़ों के दौड़ने की ताकत को ही देखते हुए मोटर गाड़ियों के इंजन की पावर यूनिट हॉर्स पावर रखी गई

Image Source : Freepik

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक हॉर्स यानी घोड़े में कितना हॉर्स पावर होता होगा

Image Source : Freepik

नहीं पता तो आज इसका जवाब जान लीजिए, दरअसल, एक घोड़े में अधिकतम 15 हॉर्स पावर होता है

Image Source : Freepik

हालांकि घोड़ों की शक्ति उनके नस्ल और उनके फिटनेस पर निर्भर करती है

Image Source : Freepik

घोड़ों के कुछ ऐसे भी नस्ल हैं जिनमें सबसे ज्यादा हॉर्सपावर होता है, ये नस्ल थोरब्रेड और क्वार्टर हॉर्स हैं

Image Source : Freepik

जबकि अरेबियन और टट्टू जैसे घोड़े सबसे कमजोर माने जाते हैं

Image Source : Freepik

Next : एक पाकिस्तान हमारे देश भारत में भी