उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 11 जुलाई 2022 को सबसे बड़ा मॉल 'LuLu मॉल' की शुरूआत हुई।
Image Source : Social Media इस मॉल को लखनऊ में लगभग 2 हजार करोड़ की लागत से बनाया गया है।
Image Source : Social Media यह मॉल इतना बड़ा है कि इसमें एक बार में 50 हजार लोग शॉपिंग कर पाएंगे।
Image Source : Social Media लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इसका नाम LuLu मॉल ही क्यों रखा गया है?
Image Source : Social Media दरअसल यह मॉल लुलु ग्रुप इंटरनैशनल कंपनी का हिस्सा है।
Image Source : Social Media बता दें कि LuLu एक अरबी शब्द है जिसका मतलब 'मोती' होता है। यहीं से इसका नाम लुलु पड़ा।
Image Source : Social Media इसकी शुरूआत केरल के रहने वाले एम.ए. यूसुफ अली ने की।
Image Source : Social Media लुलु ग्रुप का हेडक्वार्टर संयुक्त अरब अमीरात के राजधानी अबू धाबी में स्थित है।
Image Source : Social Media LuLu ग्रुप का बिजनेस UAE के अलावा एशिया, अमेरिका और यूरोप समेत 22 देशों में फैला हुआ है।
Image Source : Social Media Next : क्या वाकई भारत में है छोटा पाकिस्तान, जानिए सच्चाई