'यार वो आदमी 420 है', यह शब्द तो आपने कई बार सुना होगा।
Image Source : Social Media इस शब्द को सुनते ही आप समझ भी जाते हैं कि सामने वाला शख्स धोखेबाज है।
Image Source : Social Media लेकिन कभी सोचा है कि धोखेबाज लोगों के लिए यह शब्द कहां से आया?
Image Source : Social Media इसके पीछे कोई कारण है या फिर लोग ऐसे ही किसी को 420 कह देते हैं?
Image Source : Social Media बता दें कि किसी धोखेबाज को 420 कहने के पीछे एक कानून छिपा हुआ है।
Image Source : Social Media भारतीय दंड संहिता की धारा 420 धोखाधड़ी और बेईमानी से जुड़ी हुई है।
Image Source : Social Media इस धारा में धोखा देना, बेईमानी करने जैसे अपराध आते हैं।
Image Source : Social Media यही कारण है कि धोखेबाज लोगों को 420 कहकर बुलाया जाता है।
Image Source : Social Media लेकिन संविधान में बदलाव करते हुए अब धोखाधड़ी को धारा 420 से हटाकर 316 में शामिल कर दिया गया है।
Image Source : Social Media Next : इन देशों में रहने गए तो मिलेगी सबसे लंबी उम्र