सिगरेट एक ऐसा उत्पाद है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बदनाम है।
Image Source : Social Media 'टोबैको इन हिस्ट्री' किताब के लेखक जॉर्डन गुडमैन के मुताबिक जेम्स बुकानन ड्यूक ने इसका अविष्कार किया था।
Image Source : Social Media जेम्स बुकानन ड्यूक अमेरिका का रहने वाला था जिसने 1880 में सिगरेट की शुरूआत की।
Image Source : Social Media WHO के मुताबिक हर 10 में से 1 मौत तम्बाकू की वजह से होती है।
Image Source : Social Media तम्बाकु से होने वाली इन मौतों में बड़ा हाथ सिगरेट और बीड़ी का भी है।
Image Source : Social Media लेकिन कभी सोचा है कि क्या सिगरेट भी कभी एक्सपायर होते हैं?
Image Source : Social Media इसी सवाल का जवाब एक शख्स ने Google से पूछा।
Image Source : Social Media गूगल ने इतना मजाकिया लेकिन सच्चा जवाब दिया कि वह वायरल हो गया।
Image Source : Social Media गूगल ने कहा, 'No cigarettes don't expire but the person smoking them does'
Image Source : Screen Grab इसका मतलब तो आप समझ ही गए होंगे कि सिगरेट नहीं लेकिन उसे पीने वाला जरूर एक्पायर हो जाता है।
Image Source : Social Media Next : क्या पानी वाले जहाज में भी होते हैं ब्रेक, अगर नहीं तो कैसे रोका जाता है?