इस दुनिया में मेंढकों की 6000 प्रजातियां हैं, जिनमें से 380 भारत में पाई जाती हैं
Image Source : Social Media लेकिन मेंढक की एक प्रजाती ऐसी भी है जो मिनटों में एक साथ 10 लोगों को मार सकती है
Image Source : Social Media दरअसल, इस मेंढक में इतना जहर भरा होता है कि उसे छूने भर से लोगों की मौत हो सकती है
Image Source : Social Media इस मेंढक का नाम गोल्डन पॉइजन फ्रॉग है, ये दिखने में जितना खूबसूरत है, उससे कहीं ज्यादा जहरीला है
Image Source : Social Media इस मेंढक को दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक माना जाता है
Image Source : Social Media ये मेंढक कोलंबिया के वर्षावनों में पाया जाता है, जो अब विलुप्त होने की कगार पर आ गया है
Image Source : Social Media कोलंबिया के लोग इस मेंढक के जहर का इस्तेमाल अपने तीरों को डुबोने और हथियार बनाने के लिए करते हैं
Image Source : Social Media ये मेंढक हल्के पीले से लेकर गहरे सुनहरे पीले रंग के हो सकते हैं
Image Source : Social Media पीले रंग के कारण ही इनका नाम गोल्डन पॉइजन फ्रॉग है
Image Source : Social Media Next : क्या जानते हैं हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम