हर इंसान की स्मेल अलग-अलग होती है। सिर्फ जुड़वा बच्चों को छोड़कर, इनकी शक्ल के साथ-साथ स्मेल भी एक जैसी होती है।
Image Source : Social Media प्रत्येक व्यक्ति की जीभ की छाप अलग होती है ठीक उंगलियों के निशान की तरह, आपकी जीभ के प्रिंट से आपकी पहचान की जा सकती है।
Image Source : Social Media सबसे तेजी से बढ़ने वाला नाखून बीच वाली उंगली का होता है।
Image Source : Social Media जो लोग अधिक बार सपने देखते हैं उनका I.Q लेवल अधिक होता है।
Image Source : Social Media खुद को गुदगुदी करना संभव नहीं है। जब आप कोशिश करते हैं तो आप सटीक समय और तरीके से अवगत होते हैं इसलिए खुद से गुदगुदी नहीं होती।
Image Source : Social Media आपकी नाक कुत्ते की तरह संवेदनशील नहीं है, लेकिन यह 50,000 अलग-अलग गंधों को याद रख सकती है।
Image Source : Social Media हम अपने जागने के घंटों का लगभग 10% अपनी आँखें बंद करके, पलकें झपकाते हुए बिताते हैं। यह प्रति मिनट 10-20 बार होता है।
Image Source : Social Media गाना सुनते वक्त आपके दिल की धड़कन बदल जाती है और आप जो संगीत सुनते हैं उसकी नकल करने लगती है। संगीत की गति के आधार पर आपके दिल की गति धीमी या तेज होती है।
Image Source : Social Media दाढ़ी के बाल मानव शरीर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाल हैं। यदि एक आदमी कभी अपनी दाढ़ी नहीं काटे, तो उसके जीवनकाल में उसकी दाढ़ी 30 फीट लंबी हो जाएगी।
Image Source : Social Media Next : भारत के बारे में ये 10 बातें शायद ही जानते होंगे आप