आज तक हम पूरी जिंदगी यही समझते आएं कि भिंडी, बैंगन, करेला ये सब सब्जी हैं
Image Source : Social Media लेकिन ये सब्जी नहीं हैं बल्कि ये एक फल हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है
Image Source : Social Media दरअसल, साइंस की दुनिया में पौधे पर लगे फूल की ओवरी से बनने वाले चीज़ को फल कहते हैं
Image Source : Social Media विज्ञान के अनुसार, फल पौधों के बीज होते हैं जो फूलों के अंडाशय से उतपन्न होते हैं।
Image Source : Social Media हम जो कुछ भी खाते हैं, अगर उनमें बीज हैं तो वास्तव में वह एक फल है।
Image Source : Social Media आइए अब ऐसे ही फलों के बारे में जान लेते हैं जिन्हें हम सब्जी समझते थे।
Image Source : Social Media Next : पानी कभी नहीं होता खराब तो बोतल पर क्यों लिखी जाती है 'Expiry Date'