आप जब भी कुतुब मीनार देखते होंगे तो इसकी लंबाई आपको हैरान करती होगी।
Image Source : Social Mediaमगर क्या आप जानते हैं कि एक पेड़ ऐसा है जिसके आगे कुतुब मीनार भी फेल है।
Image Source : Social Mediaचलिए आपको इस पेड़ के बारे में बताते हैं जो सबसे लंबा है।
Image Source : Social Mediaइस पेड़ का नाम हाइपीरियन, कोस्ट रेडवुड है जो उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया में पाया जाता है।
Image Source : Social Mediaइस पेड़ की लंबाई साल 2019 में 116.07 मीटर दर्ज की गई।
Image Source : Social Mediaजबकि कुतुब मीनार की लंबाई सिर्फ 72.5 मीटर ही है।
Image Source : Social Mediaइस पेड़ को सबसे पहले साल 2006 में नोटिस किया गया।
Image Source : Social Mediaसाल 2006 में इस पेड़ की लंबाई 115.55 मीटर थी।
Image Source : Social Media12 अक्टूबर 2020 तक अंटार्कटिका के अलावा हर महाद्वीप पर जीवित पेड़ में रेडवुड सबसे लंबा पेड़ है।
Image Source : Social MediaNext : अखंड भारत से टूटकर अलग हुए थे ये 7 देश, नहीं जानते तो आज जान लीजिए