क्या वाकई 'खून के आंसू' रोता है यह पेड़! जानिए क्या है सच्चाई

क्या वाकई 'खून के आंसू' रोता है यह पेड़! जानिए क्या है सच्चाई

Image Source : Social Media

पेड़-पौधों हम इंसानों को जिंदा रखने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।

Image Source : Social Media

आपने अपनी जिंदगी में अलग-अलग तरह के कई पेड़ों के बारे में सुना होगा।

Image Source : Social Media

मगर क्या आपने कभी सुना है कि कोई पेड़ कटने या फिर टूटने पर खून के आंसू रोता है?

Image Source : Social Media

दरअसल 'ब्लडवुड' नाम का एक पेड़ है जिसे काटने पर उसमें से लाल रंग का लिक्विड निकलता है।

Image Source : Social Media

इस पेड़ का वैज्ञानिक नाम ''सेरोकारपस एंगोलेनसिस' है।

Image Source : Social Media

आपको बता दें कि इसमें से लाल रंग का निकलने वाला लिक्विड खून नहीं होता है।

Image Source : Social Media

बल्कि वह 'टैनिस' लिक्विड होता है जो हर पेड़ में पाया ज्यादा है।

Image Source : Social Media

ब्लडवुड ट्री में टैनिस लिक्विड की मात्रा 77 फीसदी होती है जिस कारण उसमें से निकलने वाला लिक्विड खून जैसा दिखता है।

Image Source : Social Media

अन्य पेड़ों में इस लिक्विड की मात्रा 12 से 20 प्रतिशत होती है।

Image Source : Social Media

ब्लडवुड ट्री का इस्तेमाल जरूरी दवाईयों को बनाने में किया जाता है।

Image Source : Social Media

Next : ऐसे लहराकर दीदी ने चलाई बाइक कि कई पहुंच गए अस्पताल