वह देश जहां मरे हुए लोगों की कराई जाती है शादी

वह देश जहां मरे हुए लोगों की कराई जाती है शादी

Image Source : FreePik

शादी विवाह को लेकर हर जगह अलग-अलग परंपराएं हैं

Image Source : Freepik

आज हम आपको एक ऐसी परंरपरा के बारे में बताएंगें जिसे आपने शायद ही कभी सुना होगा

Image Source : Freepik

ये परंपरा है मरे हुए लोगों की शादी कराना, ऐसा एक देश में करीब 3000 सालों से होता चला आ रहा है

Image Source : Freepik

यह परंपरा हमारे पड़ोसी देश चीन में निभाई जाती है, जिसे घोस्ट वेडिंग (Ghost Wedding) कहा जाता है

Image Source : Freepik

इस परंपरा के तहत अविवाहित मृतकों की शादी कराई जाती है और इस शादी में लेन-देन की रिवाज भी निभाई जाती है

Image Source : Freepik

इसमें अविवाहित मृतक पुरूष की अविवाहित मृतक महिला से शादी कराई जाती है

Image Source : Freepik

ऐसा माना जाता है कि मरने के बाद लोग अकेले न रह जाएं इसलिए यह परंपरा निभाई जाती है

Image Source : Freepik

ऐसा करने का एक और भी कारण है, वह ये कि अगर किसी परिवार में किसी बड़े बेटे की मौत उसकी शादी से पहले हो जाती है

Image Source : Freepik

तो बिना उसकी शादी से पहले छोटे बेटे की शादी नहीं करा सकते इसलिए पहले मरे हुए बेटे की शादी कराई जाती है

Image Source : Freepik

जैसे शादी से पहले लोगों की कुंडली देखी जाती है वैसे ही इन मृतकों की भी मैच मेकिंग होती है

Image Source : Freepik

जब दो मृतकों की शादी करा दी जाती है तो ऐसे में उन्हें अलग-अलग कब्र से निकालकर एक कब्र में रख दिया जाता है

Image Source : Freepik

परिवारवालों का मानना होता है कि इस तरह से दूसरी दुनिया में भी ये दोनों साथ हो गए

Image Source : Freepik

Next : नहीं रहा मीम डॉग काबोसु, जानिए कैसे फेमस हुआ था ये कुत्ता