पानी के जरिए ट्रैवल करने के लिए जहाज बनाए गए हैं।
Image Source : Social Media लेकिन क्या इन लाखों टन के वजन वाले जहाजों में ब्रेक होता है?
Image Source : Social Media आपको बता दें कि पानी वाले इन विशाल जहाजों में ब्रेक नाम की कोई चीज नहीं होती है।
Image Source : Social Media अगर इन जहाजों में ब्रेक नहीं होता है तो फिर इन्हें कैसे रोका जाता है?
Image Source : Social Media अगर आप सोच रहे हैं कि इंजन बंद करके इन्हें रोका जा सकता है तो फिर आप गलत हैं।
Image Source : Social Media आपको बता दें कि पानी वाले इन जहाजों को 'प्रोपेलर' की मदद से चलाया जाता है।
Image Source : Social Media जब जहाजों को रोकना होता है कि तो इसी 'प्रोपेलर' को उल्टा घूमाया जाता है।
Image Source : Social Media ऐसा करने से जहाज की रफ्तार धीमी हो जाती है।
Image Source : Social Media लेकिन इमरजेंसी में जहाज को रोकने के लिए यह तरीका काम नहीं आता।
Image Source : Social Media इमरजेंसी में रोकने के लिए एक भारी चैन का इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source : Social Media इस चैन का वजन लाखों किलोग्राम से भी ज्यादा होता है।
Image Source : Social Media यह काम काफी खतरनाक होता है, जिसे बड़े सावधानी के साथ करना होता है।
Image Source : Social Media Next : देश का इकलौता शहर जहां घूमने के लिए पार करने पड़ेंगे '52 दरवाजें'