अगर इंडिया का बैंड होता कोल्डप्ले, तो कुछ इस हालत में कर रहा होता अपना गुजारा

अगर इंडिया का बैंड होता कोल्डप्ले, तो कुछ इस हालत में कर रहा होता अपना गुजारा

Image Source : Instagram/SahiXd

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट का क्रेज तो आपने देख ही लिया होगा, जिस तरह से इंडिया में कोल्डप्ले का क्रेज देखा जा रहा है

Image Source : Instagram/Sahixd

उससे एक बात तो ये पक्की है कि भारत के लोग कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर बेहद उत्सुक हैं

Image Source : Instagram/Sahixd

हाल में अगर आप सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो पूरा सोशल मीडिया कोल्डप्ले के पोस्ट्स से भरा हुआ है

Image Source : Instagram/Sahixd

हर कोई कोल्डप्ले को लेकर रील और मीम बनाता दिख रहा है, बता दें कि कोल्डप्ले 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को भारत के मुंबई में आने वाले हैं

Image Source : Instagram/Sahixd

ये तो आपको पता ही होगा कि कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसमें क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमेन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे हैं

Image Source : Instagram/Sahixd

जिसमें कोल्डप्ले बैंड को भारत के एक ट्रेडिशनल बैंड के तौर पर दिखाया गया है, इन तस्वीरों को शाहिद नाम के AI आर्टिस्ट ने बनाया है

Image Source : Instagram/Sahixd

जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज @sahixd पर शेयर किया है, इन तस्वीरों को आर्टिस्ट ने अपनी कल्पना शक्ति के आधार पर बनाया है

Image Source : Instagram/Sahixd

तस्वीरों के जरिए आर्टिस्ट ने कोल्डप्ले को भारत की शादियों में बैंड बाजा बजाने वालों की तरह दिखाया है

Image Source : Instagram/Sahixd

जिसे देखने के बाद आपको पुराने जमाने की शादियों में गाने-बजाने वालों की याद आ जाएगी

Image Source : Instagram/Sahixd

Next : एक समय में 10000 रुपए के नोट भी चला करते थे भारत में