ये तो आप सभी जानते होंगे कि गुलामी का अभिशाप सबसे ज्यादा अफ्रीकियों ने झेला है।
Image Source : Social Media विदेशी लोग अफ्रीकी लोगों को गुलाम बनाते थे। ऐसे में एक ऐसा भी गुलाम था जिसे सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए मजबूर किया गया।
Image Source : Social Media ताकि वह अपने जैसे ताकतवर और मजबूत बच्चों को पैदा कर सके जो खेतों में ज्यादा काम कर सकें।
Image Source : Social Media आज हम आपको ऐसे ही एक अफ्रीकन गुलाम की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने मालिक के लिए सैकड़ों गुलाम पैदा किए।
Image Source : Social Media इस गुलाम का नाम पाटा सेका था और इसका असली नाम रोके जोस फ्लोरेंसियो (Roque Jose Florencio) था। उसे ब्रीडिंग स्लेव भी कहा जाता है।
Image Source : Social Media पाटा सेका की लंबाई 7 फिट 2 इंच थी और कहा जाता है कि वह 130 सालों तक जिंदा रहा।
Image Source : Social Media पाटा सेका को हर दिन अलग-अलग महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था।
Image Source : Social Media उसने कितनी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है।
Image Source : Social Media उसे अच्छा खाना दिया जाता था ताकि वह जानवरों की तरह सिर्फ बच्चे पैदा करे। उसने किया भी ऐसा, उसने अपनी पूरी जिंदगी में 200 से भी ज्यादा गुलाम पैदा किए।
Image Source : Social Media पाटा सेका के सारे बच्चे भी गुलाम बनें। 1888 में ब्राजील में जब दास प्रथा खत्म हुई तब पाटा सेका को आजादी मिली।
Image Source : Social Media इसके बाद उसे पामिरा नाम की महिला से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 9 बच्चे भी हुए। 1958 में पाटा सेका की 130 साल की उम्र में मौत हो गई।
Image Source : Social Media Next : कौन था तुर्रम खां, जिसका नाम ही बन गया जुमला