यूं तो आपने कई तरह के फूल देखें होंगे, जो रोज खिलते हैं और हर रोज मुर्झाते होंगे
Image Source : Social Media लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताएंगे जो साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है और वो भी रात में
Image Source : Social Media जी हां, सही सुना आपने, इस फूल का नाम ब्रह्मकमल है, इसका वैज्ञानिक नाम सोसेरिया ओबोवेलाटा है
Image Source : Social Media यह फूल देखने में बहुत ही सुंदर और दिव्य होता है, ये फूल पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है
Image Source : Social Media सुंदर होने के साथ-साथ यह फूल कई तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज करने के काम भी आता है
Image Source : Social Media ब्रह्म कमल साल की एक रात को सिर्फ रात में खिलता है, इसे पूरी तरह से खिलने में दो घंटे का समय लगता है
Image Source : Social Media यह फूल खिलकर 8 इंच तक बड़ा होता है और ये सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही खिलता है
Image Source : Social Media इस फूल को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, ब्रह्म कमल फूल अगस्त के महीने में खिलता है
Image Source : Social Media सितम्बर और अक्टूबर में इसमें फल बनने लगते हैं, इसका जीवन 5 या 6 महीने का होता है
Image Source : Social Media ब्रह्म कमल के कई औषधीय उपयोग भी हैं, ये जले-कटे में, सर्दी-जुकाम, हड्डी के दर्द आदि में बड़ी काम के साबित होते हैं
Image Source : Social Media इसे सुखाकर कैंसर रोग की दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है, इससे निकलने वाले पानी को पीने से थकान मिट जाती है
Image Source : Social Media सीमा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण गांव में रोग-व्याधि न हो, इसलिए वे इस फूल को घर के दरवाजों पर टांगते हैं
Image Source : Social Media बता दें कि तिब्बत में ब्रह्म कमल को दवाओं और आयुर्वेद से जुड़ी चीजें बनाने में काम में लाया जाता है
Image Source : Social Media Next : अगर Olympics में जाते Superheroes तो कौन किस गेम में लाता मेडल