भगत सिंह का नाम लेते ही दिमाग में सबसे पहले यहीं तस्वीर बनती है।
Image Source : Social Media एक नौजवान युवा, सिर पर हैट और तनी हुई मूंछें
Image Source : Social Media जो अंग्रेजी हुकूमत को हिलाकर रख देने के लिए तैयार बैठा है।
Image Source : Social Media अब आइए आपको बताते हैं कि ये भगत सिंह ने ये फोटो कब और कहां खिंचवाई थी।
Image Source : Social Media ये चर्चित तस्वीर भगत सिंह ने 8 अप्रैल 1929 को सेंट्रल एसेंबली में बम फेंकने से 4 दिन पहले खिंचवाई थी।
Image Source : Social Media यानी कि ये तस्वीर 4 अप्रैल 1929 को खींची गई थी।
Image Source : Social Media भगत सिंह उन दिनों में दिल्ली में ही थे और ये फोटो खिंचवाने के लिए वह एक स्टूडियो में गए थे।
Image Source : Social Media 4 अप्रैल 1929 को भगत सिंह ने दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित ‘रामनाथ स्टूडियो’ में ये फोटो खींचवाई थी।
Image Source : Social Media बाद में भगत सिंह को एसेंबली हॉल में बम फेंकने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।
Image Source : Social Media जिसके बाद पहली बार ये फोटो लाहौर स्थित एक उर्दू दैनिक ‘बंदे मातरम’अखबार में छपी थी।
Image Source : Social Media बाद में यह तस्वीर इतनी फेमस हुई कि हर एक क्रांतिकारी की पहचान बन गई ये फोटो।
Image Source : Social Media Next : जानिए पूरे दिन में कितनी सिगरेट पीते थे नेहरू और कौन सी थी उनकी सबसे फेवरेट