शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसे मशरूम के बारे में न पता हो।
Image Source : Pexels आपने भी कई बार मशरूम को तो देखा ही होगा।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि मशरूम होते क्या है?
Image Source : Pexels हमारा मतलब है कि मशरूम पौधा है या फिर जानवर है या कुछ और?
Image Source : Pexels आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।
Image Source : Pexels आपको बता दें कि मशरूम न तो पौधा है और न ही जानवर।
Image Source : Pexels वो अपना खुद का किंगडम बनाते हैं जिसे हम 'फंगी' कहते हैं।
Image Source : Pexels इनमें परिचित मशरूम बनाने वाली प्रजातियाँ, साथ ही खमीर, मोल्ड, स्मट और जंग शामिल हैं।
Image Source : Pexels Next : बिना इंजन वाली ट्रेन, विदेश नहीं अपने भारत में चलती है