भारत में एक ऐसा द्वीप है जहां अगर आप गए तो जिंदा वापस नहीं आ सकते हैं।
Image Source : Social Media यह द्वीप अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बसा सेंटिनल द्वीप है जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का जाना मना है।
Image Source : Social Media इस द्वीप पर रहने वाले सेंटिनली आदिवासी बहुत खतरनाक माने जाते हैं।
Image Source : Social Media आपको बता दें कि इस इलाके में रहने वाले आदिवासियों का आधुनिकता से कोई लेना-देना नहीं है।
Image Source : Social Media अगर इस द्वीप पर कोई बाहरी व्यक्ति पहुंचता है तो यह आदिवासी हिंसा पर उतर जाते हैं।
Image Source : Social Media मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ साल पहले एक अमेरिकी पर्यटक इस द्वीप पर गया जिसकी हत्या कर दी गई।
Image Source : Social Media सेंटिनल द्वीप की ज्यादा जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई मगर जितनी आई उसके मुताबिक यह बेहद खूबसूरत है।
Image Source : Social Media यह द्वीप केवल 23 वर्ग मील में फैला हुआ है जहां लगभग 60 हजार सालों से आदिवासी रह रहे हैं।
Image Source : Social Media अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 572 द्वीप हैं जिसमें केवल 38 द्वीपों पर लोग रहते हैं।
Image Source : Social Media Next : देश का अनोखा गांव जहां इंसानों के साथ रहते हैं तेंदुए भी