हम जिस मछली की बात कर रहे हैं उसका नाम 'Electric Eel' है।
Image Source : Social Media इस मछली को यह नाम इसकी क्षमता के कारण मिला है।
Image Source : Social Media इलेक्ट्रिक ईल अपने शरीर से 650 वोल्ट तक का जबरदस्त करंट छोड़ सकती है।
Image Source : Social Media हालांकि यह मछली आक्रामक नहीं होती है।
Image Source : Social Media ईल अपने शिकार को बेहोश करने और शिकारियों को दूर करने के लिए झटके का इस्तेमाल करती है।
Image Source : Social Media ईल मछली Mud में रहती है और इसकी देखने की शक्ति काफी कम होती है।
Image Source : Social Media ईल अपने शिकार को खोजने के लिए हल्के करंट का इस्तेमाल करती है।
Image Source : Social Media इसके बाद शिकार को बेहोश करने के लिए यह तगड़ा झटका देती है।
Image Source : Social Media आपको बता दें कि ईल का झटका इतना तेज होता है कि यह घोड़े को भी गिरा देता है।
Image Source : Social Media Next : इस 'Patna' पर आज भी अंग्रेज करते हैं राज