आपको अपनी मोटरसाइकिल और कार का तो माइलेज पता ही होगा।
Image Source : Pixabay लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन कितना माइलेज देती है?
Image Source : Pixabay चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी ट्रेन कितना माइलेज देती है।
Image Source : iStock 12 डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन को खींचने वाला डीजल इंजन 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का सफर तय करता है।
Image Source : iStock इसके मुताबिक पैसेंजर ट्रेन 1 लीटर डीजल में केवल 167 मीटर ही चल पाती है।
Image Source : iStock तो वहीं 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन 4.5 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर तक चलती है।
Image Source : iStock अगर हम 24 डिब्बों वाली सुपरफास्ट ट्रेन की बात करें तो यह 1 किलोमीटर के लिए 6 लीटर डीजल पीती है।
Image Source : iStock इन आंकड़ों के मुताबिक 1 किलोमीटर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन सबसे ज्यादा डीजल लेती है।
Image Source : iStock ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा स्टॉप पर रुकती है जिससे इंजन की माइलेज पर फर्क पड़ता है।
Image Source : iStock Next : देश के किस मंदिर में बिना ड्रेस कोड नहीं मिलती एंट्री?