अदालत में लगी एक मूर्ति को तो आपने कभी ना कभी देखा ही होगा।
Image Source : Social Media न्याय की देवी के नाम से मशहूर इस मूर्ति की आंखों पर हमेशा पट्टी क्यों बंधी होती है?
Image Source : Social Media इतना ही नहीं इसके एक हाथ में तराजू और दूसरे में तलवार होती है।
Image Source : Social Media क्या आप इन चीजों के पीछे का कारण जानते हैं।
Image Source : Social Media बता दें कि निष्पक्ष न्याय का प्रतिनिधित्व करने के लिए आंखों पर पट्टी बांधी जाती है।
Image Source : Social Media अब आपको तराजू और तलवार रखने का कारण बताते हैं।
Image Source : Social Media तराजू का मतलब है कि वो मामले के सबूतों का वजन करती है।
Image Source : Social Media तलवार इस बात का प्रतीक है कि न्याय त्वरित और अंतिम होगा।
Image Source : Social Media Next : समुद्र के किस जीव का खून लाल नहीं नीले रंग का होता है