शिक्षा हर देश के भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
Image Source : Pixabay लेकिन बढ़ती महंगाई के बीच अच्छी शिक्षा लेना हर किसी के बस की बात नहीं है।
Image Source : Pixabay मगर आज भी एक स्कूल ऐसा है जो छात्रों से फीस में केवल प्लास्टिक की बोतलें लेता है।
Image Source : Pixabay यह स्कूल असम के गुवाहाटी में है, जिसका नाम 'Akshar Forum' है।
Image Source : Akshar Foundation यहां फीस के तौर पर हर बच्चे को प्रति सप्ताह 25 बोतलें स्कूल में देनी होती है।
Image Source : Akshar Foundation इस स्कूल में ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 100 बच्चों को पढ़ाया जाता है।
Image Source : Akshar Foundation अभी तक इस स्कूल का ड्रॉप आउट रेट शून्य है।
Image Source : Akshar Foundation स्कूल इन बोतलों का इस्तेमाल सड़क, टॉयलेट जैसी चीजों को बनाने में करती है।
Image Source : Akshar Foundation Next : दुनिया का अनोखा 'ZOO' जहां इंसान पिंजरे में होते हैं कैद