दुनिया में 195 देश हैं जिनके बारे में आपने कुछ ना कुछ तो सुना ही होगा।
Image Source : Unsplash हर देश किसी ना किसी कारण से लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है।
Image Source : Unsplash लेकिन क्या कभी किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जहां आधी रात को भी सूरज नजर आता है।
Image Source : Unsplash हैरान होने की जरूरत नहीं है, इस दुनिया में ऐसा एक देश है।
Image Source : Unsplash आपको बता दें कि ग्रीनलैंड ऐसा देश है जहां गर्मी के दौरान सूरज नहीं डूबता है।
Image Source : Unsplash ग्रीनलैंड में हर साल 25 मई से 25 जुलाई तक सूरज नहीं डूबता।
Image Source : Unsplash इसका मतलब आप इन तारीखों के बीच पूरे दिन और रात भर सूरज को देख सकते हैं।
Image Source : Unsplash यहां शहरों को आपस में जोड़ने के लिए सड़क या रेलवे सिस्टम भी नहीं है।
Image Source : Unsplash इस कारण लोग प्लेन, बोट, हेलीकॉप्टर, स्नोमोबाइल या डॉग स्लेज का इस्तेमाल करते हैं।
Image Source : Unsplash Next : इन देशों में सबसे ज्यादा लोग खा रहे जेल की हवा, जानिए भारत में फिलहाल कितने कैदी