देशों के नाम बदलने का इतिहास काफी पुराना है, देशों के नाम में परिवर्तन सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कारणों से होता है
Image Source : Freepik आज हम आपको ऐसे 7 देशों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपना पुराना नाम बदलकर नया नाम रख लिया
Image Source : Freepik श्रीलंका- इस देश का नाम पहले सीलोन हुआ करता था, 1972 में इसे बदलकर श्रीलंका कर दिया गया
Image Source : Social Media उत्तरी मैसोडोनिया- पहले इस देश का नाम सिर्फ मैसोडोनिया हुआ करता था लेकिन 2019 में इसे बदलकर उत्तरी मैसोडोनिया कर दिया गया
Image Source : Freepik म्यांमार- भारत का यह पड़ोसी देश पहले बर्मा के नाम से जाना जाता था, 1989 में इस देश में अपना नाम बर्मा से बदलकर म्यांमार कर लिया
Image Source : Freepik कांगो- इस अफ्रीकी देश का नाम पहले ज़ैरे हुआ करता था, साल 1997 में इसे बदलकर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो कर दिया गया
Image Source : Social Media बांग्लादेश- पहले इसे पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था लेकिन 1971 के बाद इस देश को पाकिस्तान से अलग कर दिया गया और नाम रखा गया बांग्लादेश
Image Source : Freepik थाईलैंड- इस देश का पुराना नाम सियाम था, साल 1993 में इसे बदलकर थाईलैंड कर दिया गया
Image Source : Freepik चेक गणराज्य- पहले यह देश चेकोस्लोवाकिया का हिस्सा हुआ करता था, 1993 में हुए विघटन के बाद दो देश हुए एक का नाम चेक गणराज्य पड़ा तो दूसरे का नाम स्लोवाकिया पड़ा
Image Source : Freepik Next : इस देश में रहते हैं गिने-चुने हिंदू फिर भी राष्ट्रीय ध्वज पर बना है मंदिर