स्मार्टफोन में जितनी ज्यादा रैम होती है फोन उतना अधिक अच्छे से परफॉर्म करता है। इसलिए ज्यादातर लोग अधिक रैम वाले फोन लेना पसंद करते हैं।
Image Source : फाइल फोटो रैम ज्यादा होने से फोन में कई सारे ऐप्स को एक साथ चला सकते हैं और फोन हैंग भी नहीं करता।
Image Source : फाइल फोटो आजकल मार्केट में मौजूद ज्यादा फोन्स में वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे यूजर्स को अधिक रैम सस्ते बजट में मिल जाती है।
Image Source : फाइल फोटो अगर आपका फोन पुराना है और उसमें कम रैम है तो परेशान न हो। आप अपने फोन की रैम को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप अपने फोन की रैम को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SWAP – No ROOT ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करना होगा। यह ऐप Google Play Store पर मौजूद है।
Image Source : फाइल फोटो अगर आपके फोन की रैम 8GB है तो आप इस ऐप की मदद से 8GB तक बढ़ाकर डबल कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऐप 8GB तक ही रैम को एक्सटेंड करता है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि यह ऐप आपके इंटरनल स्टोरेज की मदद से फोन की रैम को बढ़ाता है। इसलिए जरूरी है कि आपके फोन कम से कम 8GB का स्पेस हो।
Image Source : फाइल फोटो Next : BSNL का सबसे धाकड़ रिचार्ज, 400 रुपये से कम के प्लान में मिल रही 5 महीने की वैलिडिटी