अब मोबाइल में अधिकतर ऐसी बैटरी क्यों आती है जिसे हटा नहीं सकते? जानें इसके पीछे का साइंस

अब मोबाइल में अधिकतर ऐसी बैटरी क्यों आती है जिसे हटा नहीं सकते? जानें इसके पीछे का साइंस

Image Source : File

मॉडर्न स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी क्यों नहीं होती है और ये कंज्यूमर्स को कैसे प्रभावित करता है? आइए जानते हैं।

Image Source : File

सबसे पहले Apple ने iPhones के जरिए नॉन-रिमूवेबल बैटरी पेश करने का ट्रेंड शुरू किया था।

Image Source : File

बैटरी में एक पतली इलेक्ट्रोलाइट होती है, जो cathode और anode इलेक्ट्रोड को अलग करती है, जो एनर्जी को स्टोर करता है।

Image Source : File

एक्सीडेंटल डैमेज को रोकने के लिए रिमूवेबल बैटरी को एक हार्ट प्लास्टिक केस की जरूरत होती है, खासकर जब वे किसी फोन से कनेक्ट नहीं होते हैं।

Image Source : File

इसी समस्या के समाधान के लिए इंजीनियरों ने नॉन रिमूवेबल बैटरी को मोबाइल में इंस्टॉल करना शुरू किया।

Image Source : File

मॉडर्न स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर काफी देर तक चलते हैं, क्योंकि वे lithium-ion और lithium-polymer बैटरी के साथ आते हैं।

Image Source : File

नॉन रिमूवेबल बैटरी के होने से फोन को ट्रैक करने में आसानी होती है।

Image Source : File

रिमूवेबल बैटरी में चोर फोन की चोरी करने के बाद बैटरी निकाल कर फेंक देते थे। इसमें ऐसा नहीं होता है।

Image Source : File

नॉन रिमूवेबल बैटरी के होने से फोन को टूट-फूट से भी सुरक्षा मिलती है।

Image Source : File

Next : WhatsApp चैट को करना है एक्सपोर्ट तो यहां जानें इसका पूरा प्रॉसेस