मॉडर्न स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी क्यों नहीं होती है और ये कंज्यूमर्स को कैसे प्रभावित करता है? आइए जानते हैं।
Image Source : File सबसे पहले Apple ने iPhones के जरिए नॉन-रिमूवेबल बैटरी पेश करने का ट्रेंड शुरू किया था।
Image Source : File बैटरी में एक पतली इलेक्ट्रोलाइट होती है, जो cathode और anode इलेक्ट्रोड को अलग करती है, जो एनर्जी को स्टोर करता है।
Image Source : File एक्सीडेंटल डैमेज को रोकने के लिए रिमूवेबल बैटरी को एक हार्ट प्लास्टिक केस की जरूरत होती है, खासकर जब वे किसी फोन से कनेक्ट नहीं होते हैं।
Image Source : File इसी समस्या के समाधान के लिए इंजीनियरों ने नॉन रिमूवेबल बैटरी को मोबाइल में इंस्टॉल करना शुरू किया।
Image Source : File मॉडर्न स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर काफी देर तक चलते हैं, क्योंकि वे lithium-ion और lithium-polymer बैटरी के साथ आते हैं।
Image Source : File नॉन रिमूवेबल बैटरी के होने से फोन को ट्रैक करने में आसानी होती है।
Image Source : File रिमूवेबल बैटरी में चोर फोन की चोरी करने के बाद बैटरी निकाल कर फेंक देते थे। इसमें ऐसा नहीं होता है।
Image Source : File नॉन रिमूवेबल बैटरी के होने से फोन को टूट-फूट से भी सुरक्षा मिलती है।
Image Source : File Next : WhatsApp चैट को करना है एक्सपोर्ट तो यहां जानें इसका पूरा प्रॉसेस