एयर कंडीशनर खरीदते समय दुकानदार 5-10 हजार रुपये का स्टैबलाइज भी थमा देते हैं। लेकिन, अधिकांश लोगों को यह भी नहीं पता होता कि क्या सच में इसकी जरूरत होती है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि इनवर्टर एसी और नॉन इनवर्टर एसी दोनों में स्टेबलाइजर की जरूरत होती है लेकिन इसकी कुछ कंडीशन्स भी हैं।
Image Source : फाइल फोटो बता दें कि कूलिंग कैपेसिटी के अनुसार एसी को अलग अलग वोल्टेज की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इनवर्ट एसी वोल्टेज के उतार चढ़ाव को आसानी से हैंडल कर लेता है।
Image Source : फाइल फोटो अगर इनवर्टर एसी में वोल्टेज स्टेबलाइजर न भी हो तो भी यह काम कर लेगा। हालांकि यह तभी तक अच्छे से काम करेगा जब तक वोल्टेज 15-250 Volt के बीच में होगा।
Image Source : फाइल फोटो वहीं नॉन इनवर्टर एसी को लगातार 220-250Volt चाहिए होता है इसलिए इसमें स्टैबलाइज होना जरूरी है। क्योंकि अगर बिजली का फ्लक्चुएशन अधिक हुआ तो आपका एयर कंडीशनर खराब हो सकता है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि कई सारी कंपनियां अपने एयर कंडीशनर में इन बिल्ट स्टेबलाइजर देती है। ऐसे एसी में stabilizer free operation लिखा होता है।
Image Source : फाइल फोटो अगर आपके क्षेत्र में बिजली का फ्लक्चुएशन ज्यादा नहीं है और आप इनवर्ट एसी खरीद रहे हैं तो फिर आप इसे बिना स्टैबलाइजर के भी चला सकते हैं। लेकिन, आप सावधानी बरतना चाहते हैं तो स्टैबलाइजर लगा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो Next : Jio का ये सस्ता प्लान 84 दिन तक फ्री में दिखाएगा Netflix