QLED या फिर OLED, कौन सा स्मार्ट टीवी है बेस्ट

QLED या फिर OLED, कौन सा स्मार्ट टीवी है बेस्ट

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप फेस्टिव सीजन में नया स्मार्ट टीवी लेने जा रहे हैं तो आपको QLED और OLED डिस्प्ले के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

Image Source : फाइल फोटो

QLED और OLED दो अलग अलग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी हैं। पिछले कुछ समय में इन डिस्प्ले वाली टीवी की डिमांड काफी बढ़ी है।

Image Source : फाइल फोटो

QLED को हम क्वॉन्टम डॉट LED कहते हैं। इस तरह की डिस्प्ले में क्वांटम डाट्स का प्रयोग किया जाता है। ये डॉट्स छोटे सेमीकंडक्टर नैनोक्रिस्टल्स होते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

QLED TV की डिस्प्ले में ब्राइटनेस काफी ज्यादा होती है जिससे आपको डिस्प्ले में रिच कलर देखने को मिलते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

QLED डिस्प्ले वाली टीवी में आप सन लाइट में वीडियो को अच्छे से देख सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

OLED डिस्प्ले को ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड कहते हैं। कॉन्ट्रास्ट और ब्लैक लेवल के मामले में OLED डिस्प्ले QLED से ज्यादा बेहतर है।

Image Source : फाइल फोटो

OLED टीवी में पिक्सल्स खुद से लाइट प्रोड्यूस करते हैं जिसकी वजह से इसमें शानदार व्यूइंग एंगल मिलता है। मतलब आपको हर तरफ से पिक्चर क्वालिटी एक तरह की मिलेगी।

Image Source : फाइल फोटो

OLED डिस्प्ले वाले टीवी QLED डिस्प्ले से कहीं ज्यादा बेहतर होती है। अगर आप नया टीवी लेने जा रहे हैं तो OLED डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी ही खरीदें।

Image Source : फाइल फोटो

Next : RLWL, GNWL, PQWL और TQWL में कौन सी वेटिंग टिकट पहले कंफर्म होगी?