WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर, कॉन्टैक्ट में मिला बड़ा अपडेट

WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर, कॉन्टैक्ट में मिला बड़ा अपडेट

Image Source : File

दुनियाभर में 3 बिलियन से अधिक लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।

Image Source : File

यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें नए-नए फीचर्स और अपडेट्स आते रहते हैं।

Image Source : File

मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में अब एक नया प्राइवेसी फीचर आ चुका है।

Image Source : File

वॉट्सऐप का नया फीचर कॉन्टैक्ट सिंकिंग फीचर है। इससे यूजर्स कॉन्टैक्ट सिंक ऑप्शन को आसानी से मैनेज कर पाएंगे।

Image Source : File

टैबलेट और डेस्कटॉप पर ऐप इस्तेमाल करने वाले लोग जब कॉन्टैक्ट को मॉडिफाई करेंगे तो किए गए चेंजेज अपने आप दूसरे डिवाइस में सिक हो जाएंगे।

Image Source : File

वॉट्सऐप का यह फीचर अभी सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए रोलाउट किया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद यह सभी को रोलआउट होगा।

Image Source : File

अगर आप किसी डिवाइस पर कॉन्टैक्ट सिंकिंग को डिसेबल करते हैं तो यह फीचर उस डिवाइस पर कॉन्टैक्ट को दिखाना बंद कर देगा।

Image Source : File

Next : Jio का 84 दिन और नेटफ्लिक्स वाला जबरदस्त प्लान