वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। कंपनी समय समय पर प्राइवेसी से संबधित नए नए फीचर्स लाती रहती है।
Image Source : फाइल फोटो कुछ समय पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स को फोटोज और वीडियो पर व्यू वन्स नाम का एक प्राइवेसी फीचर दिया था।
Image Source : फाइल फोटो इस फीचर में सेंड की गई फोटो को रिसीवर एक बार ही देख सकता था। फोटो वीडियो ओपन होने के बाद आटोमैटिक डिलीट हो जाता था।
Image Source : फाइल फोटो अब WhatsApp की तरफ से Voice Message/Audio Message पर भी व्यू वन्स का फीचर दे दिया गया है।
Image Source : फाइल फोटो फिलहाल अभी वॉट्सऐप ने यह फीचर बीटा यूजर्स को रोलआउट किया है। इसकी जानकारी WAbetaInfo ने दी है।
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप के इस फीचर को यूजर करने के लिए आपको एक नार्मल वाइस नोट रिकॉर्ड करना होगा जिसके बाद आपको 1 का साइन दिखेगा जिसका मतलब व्यू वन्स होगा।
Image Source : फाइल फोटो इसका इस्तेमाल करके अगर आप वॉइस मैसेज सेंड करते हैं तो रिसीवर के मैसेज एक बार सुनते ही वह डिलीट हो जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो Next : कब एक्सपायर हो रहा है आपका फोन, डाटा सेफ रखने के लिए इस तरह करें चेक