वॉट्सऐप ने यूजर्स को दिया जादुई फीचर, फटाक से गायब होगा सेंड किया हुआ वॉइस मैसेज

वॉट्सऐप ने यूजर्स को दिया जादुई फीचर, फटाक से गायब होगा सेंड किया हुआ वॉइस मैसेज

Image Source : फाइल फोटो

वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। कंपनी समय समय पर प्राइवेसी से संबधित नए नए फीचर्स लाती रहती है।

Image Source : फाइल फोटो

कुछ समय पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स को फोटोज और वीडियो पर व्यू वन्स नाम का एक प्राइवेसी फीचर दिया था।

Image Source : फाइल फोटो

इस फीचर में सेंड की गई फोटो को रिसीवर एक बार ही देख सकता था। फोटो वीडियो ओपन होने के बाद आटोमैटिक डिलीट हो जाता था।

Image Source : फाइल फोटो

अब WhatsApp की तरफ से Voice Message/Audio Message पर भी व्यू वन्स का फीचर दे दिया गया है।

Image Source : फाइल फोटो

फिलहाल अभी वॉट्सऐप ने यह फीचर बीटा यूजर्स को रोलआउट किया है। इसकी जानकारी WAbetaInfo ने दी है।

Image Source : फाइल फोटो

वॉट्सऐप के इस फीचर को यूजर करने के लिए आपको एक नार्मल वाइस नोट रिकॉर्ड करना होगा जिसके बाद आपको 1 का साइन दिखेगा जिसका मतलब व्यू वन्स होगा।

Image Source : फाइल फोटो

इसका इस्तेमाल करके अगर आप वॉइस मैसेज सेंड करते हैं तो रिसीवर के मैसेज एक बार सुनते ही वह डिलीट हो जाएगा।

Image Source : फाइल फोटो

Next : कब एक्सपायर हो रहा है आपका फोन, डाटा सेफ रखने के लिए इस तरह करें चेक