दुनिया भर में करीब 2.4 बिलियन लोग चैटिंग, वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।
Image Source : File अपने करोड़ो यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ऐप्लिकेशन में नए-नए फीचर्स ऐड ऑन करती रहती है।
Image Source : File वाबेटाइंफोन के मुताबिक वॉट्सऐप बहुत जल्द स्टेटस सेक्शन के लिए एक धमाकेदार फीचर लाने जा रहा है।
Image Source : File इस फीचर के आने के बाद आपने जिसके लिए स्टेटस लगाया है उसे हर हाल में आपका स्टेटस देखना पड़ेगा।
Image Source : File दरअसल अब वॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर आने जा रहा है जिसके बाद आप किसी को अपने स्टेटस में मेंशन कर पाएंगे।
Image Source : File वॉट्सऐप स्टेटस में आप जिसको मेंशन करेंगे उसे आपके स्टेटस लगाने का नोटिफिकेशन मिल जाएगा और उसे यह पता लग जाएगा कि यह स्टेटस उसके लिए ही लगाया गया है।
Image Source : File वॉट्सऐप का Status Mention फीचर फिलहाल अभी डेवलपमेंट फेज में है और इसकी टेस्टिंग चल रही है। अभी यह सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है।
Image Source : File Next : jio का 84 दिन वाला सस्ता प्लान, इसमें मिलता है कैशबैक ऑफर