हम जब भी कहीं जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराते हैं तो हमारी टिकट में एक PNR नंबर लिखा होता है।
Image Source : फाइल फोटो रिजर्वेशन कंफर्म न होने पर हम PNR नंबर की मदद से ही अपनी टिकट का स्टेटस चेक कर पाते हैं। हालांकि इस PNR नंबर का बस इतना ही काम नहीं होता।
Image Source : फाइल फोटो PNR का फुल फॉर्म Passenger Name Record होता है। यह नंबर हमेशा 10 डिजिट का होता है।
Image Source : फाइल फोटो PNR नंबर के शुरुआत का एक अंक उस रेलवे जोन को दर्शाते हैं जहां से टिकट बुक किया जाता है।
Image Source : फाइल फोटो इसके बाद के दो अंक रिजर्वेशन कोटा को दर्शाते हैं जबकि बाकी के 7 नंबर में यात्रियों की डिटेल्स होती है।
Image Source : फाइल फोटो एक PNR नंबर में ज्यादा से ज्यादा 6 यात्रियों की डिटेल्स दर्ज की जा सकती है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि सभी ट्रेनों की टिकट में PNR नंबर नहीं दिया जाता। जो कम दूरी की पैसेंजर ट्रेन होती हैं उनमें PNR नंबर नहीं मिलता।
Image Source : फाइल फोटो Next : Jio का 84 दिन वाला सस्ता प्लान, Netflix के साथ मिलेगा डेटा और फ्री कॉलिंग