ऑनलाइन या फिर विंडो रिजर्वेशन कराते समय कई बार हमें वेटिंग टिकट मिलता है।
Image Source : फाइल फोटो ट्रेन में GNWL, PQWL, RQWL, CKWL कई तरह की वेटिंग टिकट होती है।
Image Source : फाइल फोटो क्या आप इन वेटिंग टिकट के बीच का अंतर जानते हैं। अगर आपको नहीं पता है तो टेंशन मत लीजिए हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं।
Image Source : फाइल फोटो GNWL वेटिंग टिकट तब मिलती है जब कोई यात्री ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा करता है । लेकिन टिकट कंफर्म नहीं होने की वजह से उसे GNWL वेटिंग टिकट मिलता है।
Image Source : फाइल फोटो RLWL का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है। जब कोई यात्री दो बड़े स्टेशन के बीच के स्टेशन से टिकट लेता है तो सीट फ़ुल होने पर उसे RLWL वेटिंग मिलता है।
Image Source : फाइल फोटो CKWL वेटिंग टिकट तब मिलता है जब तत्काल की ली हुई टिकट कंफर्म नहीं होती। इसके कंफर्म होने की गुंजाइश बेहद कम होती है।
Image Source : फाइल फोटो Next : Jio-Airtel के 84 दिन वाले सस्ते प्लान्स की लिस्ट, साथ में OTT का भी मिलेगा फायदा