जब भी ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट में स्मार्टफोन खरीदते हैं तो कंपनी या फिर दुकानदार फोन के वाटरप्रूफ होने का दावा करती हैं।
Image Source : फाइल फोटो आप जिस फोन को खरीद रहे हैं वह सच में वाटर प्रूफ है या नहीं इसके लिए IP रेटिंग को समझना बहुत जरूरी है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि IP रेटिंग का मतलब होता है Ingress Protectio। IP Rating में दो नंबर होते हैं जो डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन लेवल को बताते हैं।
Image Source : फाइल फोटो IP Rating का पहला नंबर डस्ट प्रोटेक्शन को दिखाता है जिसका मैक्सिमम लेवल 6 है। वहीं दूसरा नंबर वॉटर प्रोटेक्शन को दिखाता है। इसका मैक्सिम लेवल 9 है।
Image Source : फाइल फोटो IPX4 रेटिंग वाला फोन सिर्फ पानी की छीटों से सुरक्षित रखता है, डूबने की कंडीशन में फोन खराब हो जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो IP65 का मतलब है कि यह फोन में पूरी तरह से धूल को प्रवेश करने से रोक सकता है और थोड़ी देर के लिए पानी में डुबोया जा सकता है।
Image Source : फाइल फोटो IP67 इसमें धूल से पूरी तरह से फोन सेफ रहता है। इसमें फोन को 1 मीटर तक गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो IP68 पानी और डस्ट से बचने के लिए सबसे सुरक्षित रेटिंग है लेकिन इसे ज्यादा देर तक पानी में नहीं रख सकते।
Image Source : फाइल फोटो IP69 रेटिंग सबसे सेफ रेटिंग है। इसमें फोन धूल से तो सुरक्षित रहता ही है साथ में यह हाई प्रेशर वाले जेट और स्टीम पर भी सेफ रहेगा। बुरे हालात में भी फोन को कुछ नहीं होगा।
Image Source : फाइल फोटो Next : Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की कीमत हुई आधी, 200MP कैमरे वाला फोन हो गया सस्ता