प्रीमियम स्मार्टफोन्स का नाम लेते ही आईफोन्स का ख्याल सबसे पहले आता है। अब यह फोन एक स्टेटस सिंबल भी बन चुका है।
Image Source : फाइल फोटोलुक और डिजाइन के साथ साथ सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स के मामले में आईफोन्स एंड्रॉयड फोन की तुलना में कहीं ज्यादा रिलायबल हैं।
Image Source : फाइल फोटोप्रीमियम कैटेगरी में आईफोन्स पहले नंबर पर आते हैं। करोड़ों लोग इन्हें यूज करते हैं लेकिन क्या आप iPhone में लिखे जाने वाले 'i' का मतलब जानते हैं?
Image Source : फाइल फोटोApple के अधिकांश प्रोडक्ट जैसे iPhone, iPad, iMac में 'आई' लिखा होता है। लेकिन सालों बाद भी 99% लोग इसके मतलब से अनजान हैं।
Image Source : फाइल फोटो1998 में जब कंपनी ने पहली बार iMac का ऐलान किया था तब उस वक्त कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 'i' का मतलब भी बताया था।
Image Source : फाइल फोटोApple के प्रोडक्ट में लिखे जाने वाले i के मतलब को समझाते हुए स्टीव जॉब्स ने इसे सीधा Internet से जोड़ा था।
Image Source : फाइल फोटोस्टीव जॉब्स ने इंटरनेट के अलावा भी i को कई तरह के डिफाइन किया जिसमें इसका मतलब इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इन्फॉर्म और इंस्पायर बताया गया।
Image Source : फाइल फोटोबिजनेस ऑफ ऐप्स के मुताबिक, 2008 में जब एप्पल ने अपने प्रीमियम आईफोन को बिक्री के लिए बाजार में पेश किया था।
Image Source : फाइल फोटोसेल के पहे ही साल यानी 2008 में दुनियाभर में iPhone 3G के कुल 11.6 बिलियन यूनिट्स बिके थे।
Image Source : फाइल फोटोNext : Airtel का 90 दिन वाला सस्ता प्लान, बार-बार रिचार्ज कराने का झंझट होगा खत्म