इन्वर्टर एसी के नाम से ना खाएं धोखा, खरीदारी से पहले दूर कर लें कंफ्यूजन

इन्वर्टर एसी के नाम से ना खाएं धोखा, खरीदारी से पहले दूर कर लें कंफ्यूजन

Image Source : फाइल फोटो

इन्वर्टर एसी आपके घर के बैटरी वाले इन्वर्टर से नहीं चल सकता।

Image Source : फाइल फोटो

इन्वर्टर एसी एक टेक्नोलॉजी है जो एसी के कंप्रेसर को कंट्रोल करती है।

Image Source : फाइल फोटो

एसी जब ऑन होती है तो बिजली की खपत अधिक होती है क्योंकि कंप्रेसर ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है।

Image Source : फाइल फोटो

नॉन इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर बार बार बंद और ऑन होता है जिससे बिजली अधिक खर्च होती है।

Image Source : फाइल फोटो

इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर बार बार चलता और बंद नहीं होता इससे बिजली की खपत कम होती है।

Image Source : फाइल फोटो

इन्वर्टर एसी रूम के टेंपरेचर के अनुसार कंप्रेसर को कंट्रोल करके उसकी स्पीड को कम कर देता है।

Image Source : फाइल फोटो

इन्वर्टर एसी थोड़ा महंगे होते हैं लेकिन इनमें बिजली का बिल भी काफी कम आता है।

Image Source : फाइल फोटो

इसलिए अगर आप एसी लेने जा रहे हैं तो इन्वर्टर एसी लेना ही एक बेस्ट ऑप्शन है।

Image Source : फाइल फोटो

Next : फोन में आज ही कर लें ये सेटिंग्स, चोरी होने पर तुरंत पता चल जाएगी लोकेशन